Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory
search

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

ADVERTISEMENT

भारतीय सेना ने आर्टिलरी रेजिमेंट में 5 महिला अधिकारियों के पहले बैच को कमीशन किया

इस साल जनवरी में सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने महिला अधिकारियों को आर्टिलरी में कमीशन देने के फैसले की घोषणा की थी, जिसे बाद में सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया. यह पांच महिला अधिकारियों का पहला बैच है, जिन्हें आर्टिलरी में कमीशन दिया गया है.

भारतीय सेना ने आर्टिलरी रेजिमेंट में 5 महिला अधिकारियों के पहले बैच को कमीशन किया

Sunday April 30, 2023 , 3 min Read

चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (Officers Training Academy - OTA) में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पांच महिला अधिकारी (Women Officers) शनिवार को आर्टिलरी रेजिमेंट (Regiment of Artillery) में शामिल हो गईं. भारतीय सेना ने यह जानकारी दी.

भारतीय सेना ने कहा कि आर्टिलरी की रेजिमेंट में शामिल होने वाली महिलाओं को उनके पुरुष समकक्षों (19 पुरुष अधिकारियों को भी आर्टिलरी में कमीशन किया जाता है) के समान अवसर और चुनौतियां प्रदान की जा रही हैं.

अधिकारियों के अनुसार, इन युवा महिला अधिकारियों को सभी प्रकार की आर्टिलरी यूनिट्स में तैनात किया जा रहा है, जहां उन्हें रॉकेट, मीडियम, फील्ड और सर्विलांस एंड टारगेट एक्विजिशन (SATA) और उपकरण को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में संभालने के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण और एक्सपोजर मिलेगा.

उन्होंने कहा कि पांच महिला अधिकारियों में से तीन उत्तरी सीमाओं पर तैनात यूनिट्स में और अन्य दो पश्चिमी थिएटर में चुनौतीपूर्ण स्थानों पर तैनात हैं.

इस मौके पर लेफ्टिनेंट रेखा सिंह ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा, मेरे पति के शहीद होने के बाद मैंने आर्मी में शामिल होने का फैसला लिया था. आज मेरा प्रशिक्षण पूरा हो गया है और मैं लेफ्टिनेंट बन गई हूं. आज मेरे और मेरे परिवार के लिए एक गर्व का क्षण है. मैं अन्य महिला उम्मीदवारों को यही कहना चाहूंगी कि आप स्वयं में विश्वास रखिए और जो करना चाहती हैं उसके लिए कदम उठाइए.

आर्टिलरी रेजिमेंट में कमीशन पाने वाली महिला सैन्य अधिकारियों में लेफ्टिनेंट महक सैनी को एक SATA रेजिमेंट में, लेफ्टिनेंट साक्षी दुबे और लेफ्टिनेंट अदिति यादव को फील्ड रेजिमेंट में, लेफ्टिनेंट पवित्र मुदगिल को एक मीडियम रेजिमेंट में और लेफ्टिनेंट आकांक्षा को एक रॉकेट रेजिमेंट में कमीशन दिया गया है. इस समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल अदोष कुमार, कर्नल कमांडेंट और आर्टिलरी के महानिदेशक (नामित) सहित वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों, अन्य गणमान्य व्यक्तियों और नए कमीशन अधिकारियों के गर्वित परिवार के सदस्यों ने भाग लिया.

कुल एक सौ 86 शॉट सर्विस कमीशंड अधिकारियों में से एक सौ 21 पुरूष और 36 महिला कैडेट को सेना की विभिन्न आर्म्स और सर्विस में शामिल किया गया, जबकि 29 अधिकारी भूटान के हैं.

आर्टिलरी रेजिमेंट में महिला अधिकारियों की कमीशनिंग भारतीय सेना में चल रहे परिवर्तन का एक प्रमाण है. इस साल जनवरी में सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने महिला अधिकारियों को आर्टिलरी में कमीशन देने के फैसले की घोषणा की थी, जिसे बाद में सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया. यह पांच महिला अधिकारियों का पहला बैच है, जिन्हें आर्टिलरी में कमीशन दिया गया है.

(फीचर इमेज: ANI)

यह भी पढ़ें
शालिजा धामी: 9वीं क्लास में देखा पायलट बनने का सपना, बनीं एयरफोर्स में लड़ाकू यूनिट की पहली महिला कमांडर