Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

ADVERTISEMENT

कैसे कंटेंट क्रिएटर्स की पैसे कमाने में मदद करता है स्टार्टअप Cosmofeed

Cosmofeed कंटेंट क्रिएटर्स को अपने कंटेंट को मॉनेटाइज कराने में मदद करता है. गुड़गांव स्थित प्लेटफ़ॉर्म डिजिटल आंत्रप्रेन्योर्स को टूल के एक सूट के साथ अपना ऑनलाइन बिजनेस चलाने में सक्षम बनाता है. विवेक यादव और विष्णु पाठक ने मिलकर इसकी स्थापना की थी.

कैसे कंटेंट क्रिएटर्स की पैसे कमाने में मदद करता है स्टार्टअप Cosmofeed

Wednesday May 31, 2023 , 4 min Read

हाइलाइट्स

  • Cosmofeed कंटेंट क्रिएटर्स को अपने कंटेंट को मॉनेटाइज कराने में मदद करता है.
  • विवेक यादव और विष्णु पाठक ने मिलकर स्थापना की थी.
  • Cosmofeed अपने ऐप पर लेनदेन पर 10% कमीशन लेकर रेवेन्यू कमाता है.
  • फाउंडर का दावा है कि प्लेटफॉर्म ने अब तक 12,000 से अधिक डिजिटल आंत्रप्रेन्योर्स की मदद की है.

डेटा एनालिसिस वेबसाइट Statista के मुताबिक भारतीय यूजर्स हर दिन औसतन ढाई घंटे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, लिंक्डइन, यूट्यूब व ट्विटर आदि पर बिताते हैं. इसी तथ्य के चलते इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग में करियर और कमाई के नए रास्ते खुले हैं. दुनिया भर में सोशल मीडिया क्रिएटर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. इनमें बड़ी संख्या में वे इन्फ्लुएंसर्स हैं जो सोशल मीडिया मार्केटिंग के जरिए अच्छी कमाई कर रहे हैं. हालांकि किसी भी इन्फ्लूएंसर के लिए यह काम एक क्लिक पर कोई कंटेंट देखने जितना आसान नहीं है. इन्फ्लुएंसर्स को ट्रेंड में हो रहे बदलाव, एल्गोरिदम के साथ मानसिक तनाव जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

एक तथ्य यह भी है कि भारत में 80 मिलियन (8 करोड़) कंटेंट क्रिएटर्स हैं जिनमें से केवल 0.2% ही अपने कंटेंट को मॉनेटाइज करा पाते हैं.

यहां एंट्री होती है Cosmofeed की, जोकि कंटेंट क्रिएटर्स को अपने कंटेंट को मॉनेटाइज कराने में मदद करता है. इसे आसान भाषा में कहें तो यह उन्हें पैसे कमाने में मदद करता है. गुड़गांव स्थित यह प्लेटफ़ॉर्म डिजिटल आंत्रप्रेन्योर्स को टूल के एक सूट के साथ अपना ऑनलाइन बिजनेस चलाने में मदद करता है. विवेक यादव (Vivek Yadav) और विष्णु पाठक (Vishnu Pathak) ने मिलकर इसकी स्थापना की थी.

शुरुआत

विवेक यादव Cosmofeed के सीईओ हैं. इससे पहले, विवेक ने सिंगापुर में बतौर इन्वेस्टमेंट बैंकर काम किया और उन्हें Creando, Shopmatic, आदि जैसे कई स्टार्टअप की डील्स को पूरा करने का अवसर मिला.

जबकि विष्णु पाठक Cosmofeed के सीटीओ हैं. Cosmofeed की स्थापना से पहले, विष्णु Cogoport में बतौर डेवलपर काम करते थे, जो शिपिंग लॉजिस्टिक्स के लिए समाधान प्रदान करने वाला एंड टेक स्टार्टअप है.

अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए, Cosmofeed का उद्देश्य वर्तमान में क्रिएटर वर्कफ़्लो और डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम की सभी अंतर्निहित समस्याओं को दूर करके डिजिटल आंत्रप्रेन्योर्स के लिए वन स्टॉप शॉप बनना है और प्रोडक्ट्स के एक सूट के साथ एक स्केलेबल, सीमलेस प्लेटफॉर्म की पेशकश करना है जिसे मुद्रीकृत (मॉनेटाइज) किया जा सकता है.

how-startup-cosmofeed-helps-content-creators-make-money-monetise-their-content

बिजनेस मॉडल

Cosmofeed ने बिना किसी अग्रिम शुल्क के लेन-देन पर 10% प्लेटफ़ॉर्म शुल्क लेकर अपने प्लेटफ़ॉर्म पर डिजिटल आंत्रप्रेन्योर्स की सफलता के साथ गठबंधन किया है. यह सभी प्रकार के आंत्रप्रेन्योर्स को बस शुरुआत करने और उनके लिए काम करने वाले प्रासंगिक प्रोडक्ट्स को आज़माने का अवसर देता है.

अन्य खिलाड़ियों के सब्सक्रिप्शन बेस्ड बिजनेस मॉडल के बजाय इस तरह के एक बिजनेस मॉडल का मकसद एक खुला मंच होना है, जो सभी कैटेगरी के आंत्रप्रेन्योर्स को अपने कंटेंट को मॉनेटाइज करने की शुरुआत करने के लिए आमंत्रित करता है.

Cosmofeed ने डिजिटल आंत्रप्रेन्योर्स (टेलीग्राम या व्हाट्सएप कम्युनिटी एडमिन, YouTubers, कोच, सलाहकार, शिक्षक, आदि) के लिए अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन समूहों को चलाने, अपने दर्शकों के लिए विशेष रूप से लॉक किया गया कंटेंट बनाने, कोर्स चलाने, ऑनलाइन वेबिनार होस्ट करने या आयोजित करने के लिए प्रोडक्ट्स का एक सूट बनाया है. ऑफ़लाइन इवेंट, डिजिटल प्रोडक्ट्स और सेवाओं की एक लिस्ट बनाकर और इन सभी को एक ही डैशबोर्ड पर मैनेज करने का काम Cosmofeed करता है.

Cosmofeed ने सीड फंडिंग में 1.5 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. सिंगापुर स्थित निवेश होल्डिंग कंपनी Silk Bridge Partners (SBP) की भागीदारी के साथ राउंड का नेतृत्व growx ventures, Waveform Ventures, और 9 Unicorns ने किया था. स्वाति मोहन (सीबीओ - Heads Up For Tails, पूर्व सीएमओ - Netflix India), रणविजय सिंह (अभिनेता, इन्फ्लुएंसर) और सुभदीप नंदी (ट्रेडर, फाइनेंशियल एजुकेटर) ने भी राउंड में भाग लिया.

Cosmofeed अपने ऐप पर लेनदेन पर 10% कमीशन लेकर रेवेन्यू कमाता है.

भविष्य की योजनाएं

Cosmofeed का पहला लक्ष्य बिजनेस को लाभप्रदता की ओर ले जाना है. इसके साथ यह बिजनेस और एजुकेशन जैसी विभिन्न श्रेणियों में प्रयोग करना चाहता है. मुफ्त या सशुल्क ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए बेस्ट इवेंट प्रोडक्ट्स लॉन्च करना और प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को मार्केटिंग सुविधाएँ मुहैया करने, अगले 6 महीनों में ग्लोबल होने और आंत्रप्रेन्योर्स और क्रिएटर्स के लिए मार्केटप्लेस मॉडल बनाना आदि इसके लक्ष्य हैं.

Cosmofeed के फाउंडर्स का दावा है कि प्लेटफॉर्म ने अब तक 12,000 से अधिक डिजिटल आंत्रप्रेन्योर्स की मदद की है और 2023 के अंत तक इस संख्या को 1 लाख से अधिक करने का लक्ष्य रखा है.

यह भी पढ़ें
कैसे न्याय को सभी के लिए हक़ीक़त बनाने में मदद करता है स्टार्टअप FightRight