Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory
search

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

ADVERTISEMENT
Advertise with us

क्लाइमेट-स्मार्ट टेक कंपनी Ecozen ने हासिल की 30 मिलियन डॉलर की फंडिंग

Ecozen ने अपनी मौजूदा सेवाओं का विस्तार करने और अफ्रीका और दक्षिण पूर्व एशिया तक अपनी बाजार पहुंच बढ़ाने की योजना बनाई है.

क्लाइमेट-स्मार्ट टेक कंपनी Ecozen ने हासिल की 30 मिलियन डॉलर की फंडिंग

Friday April 19, 2024 , 3 min Read

क्लाइमेट-स्मार्ट टेक सेक्टर की अग्रणी कंपनी Ecozenने डेट और इक्विटी मिलाकर 30 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की है. इस फंडिंग राउंड में Nuveen और अन्य मौजूदा इक्विटी निवेशकों से निरंतर समर्थन, और InCred Credit Fund और U.S. International Development Finance Corporation (DFC) से मिली डेट फंडिंग शामिल है. Ecozen के विशेष सलाहकार Setuka Partners LLP ने इस राउंड में अहम भुमिका अदा की है.

ताजा फंडिंग का उपयोग Ecozen के इनोवेटिव प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग को पूरा करने और क्लाइमेट-स्मार्ट टेक्नोलॉजी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने के लिए किया जाएगा. कंपनी पिछले दो वर्षों में 5 गुना बढ़ी है, साथ ही मुनाफा भी 3 गुना बढ़ा है. Ecozen को चालू वित्त वर्ष में अपना रेवेन्यू दोगुना करने की उम्मीद है. कंपनी अफ्रीका और दक्षिण पूर्व एशिया में अपनी सेवाओं और बाजार में उपस्थिति का सार्थक विस्तार करने के लिए भी तैयार है.

Ecozen ने भारत में छोटे और सीमांत किसानों के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाली प्रणालियों को एक व्यवहार्य समाधान बना दिया है. पिछले दशक में, इसके अग्रणी प्रोडक्ट - इकोट्रॉन और इकोफ्रॉस्ट - ने क्रमशः कृषि सिंचाई और कोल्ड चेन इंडस्ट्री को बदल दिया है.

Ecozen के सीईओ और को-फाउंडर देवेंद्र गुप्ता ने कहा, "हमारे अग्रणी क्लाइमेट-स्मार्ट समाधानों के लिए बाजार में बढ़ती मांग के कारण Ecozen तेजी से आगे बढ़ रही है. हालिया जुटाई गई फंडिंग हमें अपने परिचालन को बढ़ाने और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रों में अपने बाजार में पैठ बढ़ाने में सक्षम बनाएगी. हम ग्राहकों को सशक्त बनाने और दुनिया भर में क्लाइमेट-स्मार्ट टेक्नोलॉजी में बदलाव में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम भविष्य में कृषि और अन्य प्रमुख क्षेत्रों के लिए क्लाइमेट-स्मार्ट समाधानों को आगे बढ़ाने की हमारी यात्रा में DFC और InCred जैसे संस्थानों को अपने साथ पाकर भी खुश हैं."

Nuveen की मैनेजिंग डायरेक्टर और Private Equity Impact Investing की हेड रेखा उन्नीथन ने कहा, "Ecozen जैसी सहायक कंपनियां उन व्यवसायों में निवेश करने की Nuveen की प्रतिबद्धता के साथ पूरी तरह से मेल खाती हैं जिनका जलवायु परिवर्तन शमन और लचीलेपन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. Ecozen की निरंतर वृद्धि और नवाचार उस प्रकार के परिवर्तनकारी प्रभाव का उदाहरण देते हैं जिसे हम अपने निवेशों के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं, जो एक टिकाऊ और समावेशी कम-कार्बन अर्थव्यवस्था का मार्ग प्रशस्त करता है."

Incred Alternative Investments में Alternative Credit Strategies विभाग के सीआईओ सौरभ झालारिया ने कहा, "हमें Ecozen का सिद्ध प्रोडक्ट और एग्जीक्यूशन ट्रैक रिकॉर्ड पसंद है, और जिस तरह से इसने भारत में किसानों के जीवन को बदल दिया है. टिकाऊ, जलवायु अनुकूल पहलों पर भारत सरकार के जोर के साथ, हमें लगता है कि कंपनी लाभदायक विकास के लिए तैयार है. भारत और अन्य विकासशील बाजारों में अवसर बहुत बड़े हैं और हम इसकी विकास यात्रा में Ecozen के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं. यह निवेश जनता तक पहुंच सकने वाले इनोवेटिव क्लीनटेक समाधानों पर हमारे फंड की थीसिस से अच्छी तरह मेल खाता है."